32.7 C
Jodhpur

अमृतपाल पर गहलोत ने RSS की बता डाली गलती, ‘हिंदू राष्ट्र’ से जोड़ा

spot_img

Published:

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल को लेकर कहा है कि राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ की ओर से हिंदू राष्ट्र की मांग किए जाने की वजह से उसकी हिम्मत बढ़ी है। गहलोत ने धर्म के आधार पर नए राष्ट्र की मांग को गलत बताते हुए कहा कि देश में धर्म और जाति पर राजनीति हो रही है। उन्होंने कहा कि आरएसएस चीफ भागवत हिंदू राष्ट्र की मांग कर रहे हैं। वैसी ही अमृतपाल आखिस्तान की मांग कर रहा है। हिंदू राष्ट्र की बात करने पर अमृतपाल की हिम्मत बढ़ी।

गहलोत ने कहा कि आज धर्म के नाम पर लोगों को खुश करना आसान काम होता है। आग लगाना आसान काम होता है, आग को बुझाने में वक्त लगता है। कोई बील्डिंग बनानी हो छह महीने साल भर लगता है। गिराना हो बुलडोजर भेज दो। जैसे योगी जी भेज रहे हैं। तोड़ना आसान है, जोड़ना मुश्किल। अमृतपाल की हिम्मत हो गई बोलने की। आप हिंदू राष्ट्र की बात करते हो मैं खालिस्तान की बात करूंगा।

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img