कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने पेंशनभोगियों की सुविधा के लिए कई सुविधाएं शुरू की हैं. इसके जरिए पेंशनभोगी पेंशन और इससे जुड़े कई जरूरी काम घर बैठे ही कर सकते हैं।
संगठन (EPFO Member) ने हाल ही में एक और जानकारी शेयर की है। बताया गया है कि पेंशनरों को क्या-क्या सुविधाएं दी जा रही हैं। अगर आपको भी मिलती है पेंशन तो जरूरी है कि आप भी उन जानकारियों को जान लें।
पेंशनरों के लिए उपलब्ध सुविधाएं
- पेंशन दावा ऑनलाइन जमा करना। पेंशनभोगी ईपीएफओ सदस्य पोर्टल या उमंग ऐप के माध्यम से भी दावे प्रस्तुत कर सकते हैं।
- पेंशन पासबुक ऑनलाइन देखें
- डिजी-लॉकर से पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) डाउनलोड करें
- मोबाइल एप के माध्यम से घर बैठे डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा करना
ऋणभोक्ताओं के लिए ‘जीवन जीने का अवसर’ सुनिश्चित किया जा रहा है।#अमृतमहोत्सव #पेंशन #ईज ऑफ लिविंग #ईपीएफओ@PMOIndia @byadavbjp @Rameswar_Teli @श्रम मंत्रालय @mygovindia @PIB_India @MIB_India @AmritMahotsav pic.twitter.com/LsXr8KMAYz
– ईपीएफओ (@socialepfo) जनवरी 17, 2023
फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए लाइफ सर्टिफिकेट बनाने की प्रक्रिया
- इंटरनेट के साथ एंड्रॉइड स्मार्टफोन के 5 मेगा पिक्सेल कैमरे का उपयोग करें
- आधार संख्या को पेंशन वितरण प्राधिकारी के पास पंजीकृत रखें
- आधारफेसआरडी एप डाउनलोड करें
- https://jeevanpramaan.gov.in/package/download से जीवन प्रमाण फेस एप्लिकेशन डाउनलोड करें
- इसके बाद ऑपरेटर ऑथेंटिकेशन और ऑपरेटर का फेस स्कैन करें
- पेंशनभोगी आपका विवरण भरें
- फ्रंट कैमरे से फोटो खींचे और सबमिट करें
ईपीएफओ सदस्यों को कई सुविधाएं मिलती हैं
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने सदस्यों को EPF और EPS योजनाओं की सुविधा प्रदान करता है। ईपीएफ के तहत रिटायरमेंट पर रिटायरमेंट फंड मिलता है, जबकि ईपीएस स्कीम में मेंबर्स को रिटायरमेंट पर पेंशन के तौर पर हर महीने एक तय रकम मिलती है। कर्मचारी की बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ता (महंगाई भत्ता) का 12-12 फीसदी ईपीएफ खाते में जमा होता है। लेकिन, नियोक्ता के 12 फीसदी की रकम दो हिस्सों में जमा होती है. नियोक्ता के 12% योगदान में से 8.33% राशि कर्मचारी पेंशन खाते में जमा की जाती है और शेष 3.67% राशि EPF खाते में जाती है।