भरतपुर जिले के सभी थानों के हवालात अपराधियों से खचाखच भर गये हैं। दरअसल भरतपुर पुलिस ने महज 12 घंटे के अंदर 800 ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो काफी समय से फरार चल रहे थे। इनमें असामाजिक तत्वों के साथ-साथ वांछित अपराधी भी शामिल हैं। इन अपराधियों में कई के सिर पर पुलिस द्वारा इनाम भी घोषित है।
हजारों की संख्या में ऐसे अपराधी काफी समय से फरार चल रहे थे जिनके खिलाफ जिले के सभी थानों में मुकदमा दर्ज हैं। कई अपराधी वांटेड हैं तो कई के खिलाफ पुलिस ने इनाम भी घोषित कर रखा है। इन सभी की गिरफ्तारियों के लिए पुलिस ने विगत रात एक अभियान शुरू किया था। जिसके अंतर्गत जिले की सभी थाना पुलिस ने टीम गठित कर 100 स्थानों पर दबिश देकर इन बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है
सिर्फ 12 घंटे के अंदर ही पुलिस ने 800 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । पुलिस के अभियान से अपराधियों के होश उड़े हुए हैं। पूरी रात पुलिस की यह दबिश जारी थी और दिन में भी यह दबिश जारी है। ज्यादातर अपराधी शहर के रहने वाले हैं।