राजस्थान में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सूबे में सियासी चहलकदमियां बढ़ने लगी हैं। लेकिन आज कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर राजनीति में दिलचस्पी रखने वालों को खासा हैरानी हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की जमकर तारीफ करने लगे। दरअसल, पीएम मोदी अजमेर से दिल्ली चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को बुधवार को हरी झंडी दिखाए। पीएम मोदी ने प्रोग्राम में एक तरफ गहलोत की तारीफ की तो दूसरी ओर बातों-बातों में ही उन पर तंज भी कसा। ऐसे में चुनाव से पहले पीएम मोदी के इस बयान को लेकर कई मायने निकाले जा रहे हैं। आइए समझते हैं…
अशोक गहलोत की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने उन पर जमकर तंज भी कसा। पीएम मोदी ने कहा कि ‘इन दिनों आप राजनीतिक आपाधापी में अनेक संकटों से गुजर रहे हैं। बावजूद इसके आप इस कार्यक्रम में आए। यह बड़ी बात है।’ दरअसल, राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट अशोक गहलोत के खिलाफ मंगलवार को अनशन पर बैठे थे। गहलोत और पायलट गुट में बढ़ती तनातनी पर पीएम मोदी ने गहलोत पर तंज कसते हुए इसे एक संकट करार दिया। ऐसे में पीएम मोदी ने चुनाव से पहले एक बड़ा संदेश दे दिया है।