28.1 C
Jodhpur

गहलोत ने सूरत एयरपोर्ट पर राहुल का किया स्वागत, जानिए सियासी मायने

spot_img

Published:

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सूरत एयरपोर्ट पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की तरफ से राहुल गांधी का स्वागत किया। राहुल गांधी सेशन कोर्ट में निचली अदालत के फैसले पर अपील करने सूरत पहुंचे हैं। सीएम अशोक गहलोत आज सूरत पहुंचे। सूरत एयरपोर्ट पर सीएम गहलोत के अलावा गुजरात कांग्रेस के नेताओं ने राहुल गांधी का स्वागत किया। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि गांधी परिवार का सपोर्ट गहलोत को मिला हुआ है। गांधी परिवार गहलोत अहम मौकों पर बुलाता है। गहलोत की उपस्थिति से उनके राजनीतिक विरोधी असहज हो सकते हैं। विश्लेषकों का यह भी कहना है कि राजस्थान के सीएम गहलोत को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बराबर ही महत्व मिल रहा है। सोनिया गांधी की गुडविल में गहलोत नंबर 1 बने हुए है। 

बता दें सीएम गहलोत गांधी परिवार के साथ अपने रिश्तों को तर्क से परे बताते रहे हैं। गांधी परिवार से गहलोत के रिश्ते पहले जैसे नहीं रहने संबंधी अटकलों के बारे में पूछे जाने पर सीएम गहलोत ने कहा था, “मेरे और गांधी परिवार से रिश्ते के बारे में मैं यही कहूंगा कि विनोबा भावे ने एक बार कहा था कि उनके और गीता माता के संबंध तर्क से परे हैं। यही रिश्ता मेरा और गांधी परिवार का है…था, है और जिंदगी भर रहेगा। मेरे गांधी परिवार से रिश्ते वहीं रहेंगे, जो पिछले 50 साल से रहे हैं। ये मैं दावे के साथ कह सकता हूं।”

राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 के अंत में है। अकटलें लगाई जा रही है कि सीएम गहलोत के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा। माना जा रहा है कि सरकार रिपीट होती है तो सीएम गहलोत ही मुख्यमंत्री बनेंगे। गांधी परिवार का गहलोत की तरफ जिस तरह झुकाव है, ऐसे में संकेत मिल रहे हैं कि गहलोत-पायलट की सियासी खींचतान में सीएम अशोक गहलोत का पलड़ा भारी रहेगा। गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जगदीश ठाकोर ने कहा- 56 इंच का सीना, और इतना डर क्यों ? राहुल जी के समर्थन में आ रहे हमारे महाराष्ट्र, राजस्थान, साउथ गुजरात और मध्य गुजरात के कांग्रेसी कार्यकर्ताओ और नेताओ को भाजपा की डरी हुई सरकार ने नजर कैद किया है,  उनके घर के बहार पुलिस लगा राखी है, मोबाईल छीन लिए है। 

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img