31.2 C
Jodhpur

गहलोत बोले- सरकार रिपीट नहीं हुई तो बीजेपी OPS बंद कर देगी, जानें वजह

spot_img

Published:

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। सीएम गहलोत ने उम्मेद स्टेडियम कोटा में कोटा संभाग के कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा- आगे मैं कोई पद पर रहूं या नहीं रहूं, लेकिन मेरा हर पल आपकी सेवा में जाएगा। मैं इतना कह सकता हूं। मैं कहना चाहता हूं आपको को। मुझे मेरी चिंता नहीं है। चिंता मुझे ये है सरकार कांग्रेस की नहीं बनी तो ये लोग ओपीएस बंद कर देंगे। केंद्र सरकार अभी से कर रही है। हमारी सारी योजनाएं बंद कर देंगे। 

सीएम गहलोत ने कहा कि बद्रीनाथ-केदारनाथ में भंयकर तूफान आ गया था। लोग मारे गए थे। मां-बाप मारे गए। बच्चों को नौकरी लगाने का फैसला लिया। कुछ बच्चों की नौकरी लग गई थी। कुछ की लगने वाली थी। सरकार बदल गई। बीजेपी ने योजना बंद कर दी। जिनकी नौकरी लग गई, उन्हें वापस नौकरी से निकाल दिया। ये लोग हिंदुत्व की बात करते हैं। कोरोना का शानदार प्रंबध किया। अनाथ बच्चों को नौकरी देने की घोषणा कर रखी है। मुझे लगता है ये लोग उसे कहीं बंद नहीं कर दें। 

सीएम गहलोत ने कहा कि हर बार सरकार बदल जाती है। बदलना कोई बुरा नहीं होता है। परंतु काम करने के बाद भी जिस रूप में मेरी दो बार सरकारें बदली है। कितना नुकसान हो गया राजस्थान को। बाड़मेर में तेल निकल गया। कायाकल्प हो गया राजस्थान का। आमदनी बढ़ गई राजस्थान की। 40 हजार करोड़ की रिफायनरी लगाई। हमारी सरकार बदल गई। वसुंधरा राजे ने हमारे काम को बंद कर दिया। 40 हजार करोड़ की लग रही थी आज वह 76 हजार करोड़ की हो गई है। ईआरसीपी योजना वसुंधरा राजे ने शुरू की है। तब भी मैं इसे आगे बढ़ा रहा हूं। पीएम मोदी ने जयपुर और अजमेर में घोषणा थी। 13 जिलों के नाम बोले। पूरा रिकाॅर्ड है। मांग थी राष्ट्रीय परिजना बनाओं। 90 प्रतिशत पैस केंद्र सरकार दें औऱ 10 प्रतिशत राज्य सरकार। जलशक्ति मंत्री राजस्थान का है। उनकों कोई चिंता नहीं है। क्या किया राजस्थान में। इतना शानदार पोर्टफोलियो है। पूरे राजस्थान में क्या किया उसने। देश के अंदर सबसे ज्यादा समस्या पीने के पानी की समस्या राजस्थान में है। चाहते तो बहुत कुछ कर सकते थे। ईआरसीपी के लिए 13 हजार करोड़ रखे। हमारी सरकार आ गई, लेकिन हमनें उनकी योजनाओं को बंद नहीं किया। 

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img