राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है। आप सांसद संदीप पाठक ने आज जयपुर में मीडिया से बात की और सीएम गहलोत और वसुंधरा राजे पर निशाना साधा। प्रेस वार्ता में पाठक ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच की सांठगांठ को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि दोनों के बीच में मिलाजुला खेल चल रहा है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का एकमात्र उद्देश्य यही है कि गहलोत सरकार नहीं गिरनी चाहिए. एक बार कांग्रेस और एक बार बीजेपी सरकार बनी रहे, इसको लेकर दोनों का आपस में गठजोड़ है. पाठक ने बीजेपी में चल रही अंदरूनी लड़ाई पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी में चल रहा है कि वसुंधरा राजे बड़ी है या भाजपा। अब जनता को बदलाव चाहिए और इस बात में संदेह नहीं होना चाहिए कि आप पार्टी इनको चुनौती देगी।
राइट टू हेल्थ बिल (RTH) को लेकर प्रदेश में चल रहे गतिरोध को लेकर राजस्थान आम आदमी पार्टी ने गहलोत सरकार को निशाने पर लिया है। पार्टी के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय पर मीडिया से मुखातिब हुए कहा कि प्रदेश सरकार केजरीवाल मॉडल को कॉपी कर राइट टू हेल्थ बिल तो लाई है, लेकिन नीयत ठीक नहीं होने के चलते इसे लागू नहीं कर पा रही है. पाठक ने इस दौरान आम आदमी पार्टी के विस्तार को लेकर भी जानकारी दी।
राजस्थान में आम आदमी पार्टी के संगठन को लेकर लगातार उठ रहे सवालों के बीच अब पार्टी ने अपने संगठन का विस्तार शुरू कर दिया है। हाल ही में प्रदेश अध्यक्ष नियुक्ति के बाद अब 231 ऑफिस बेयरर की नियुक्ति की है. संगठन विस्तार की जानकारी देते हुए संदीप पाठक ने कहा कि अगले 15 दिन में ब्लॉक स्तर पर नियुक्तियां हो जाएंगी। जल्द ही गांव-गांव में आपको पार्टी के कार्यकर्ता नजर आएंगे।