राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद सियासी बयानबाजी पर भले ही विराम लग गया हो, लेकिन आचार्य प्रमोद के ट्वीट से इस एक बार फिर सियासी अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। आचार्य प्रमोद ने ट्वीट कर कहा- राजतिलक की तैयारी है, पर अभी जंग जारी है। प्रियंका गांधी के सलाहकार आचार्य प्रमोद का ट्वीट चर्चाओं में आ गया है। दरअसल बुधवार को कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम के जन्मदिन के मौके पर भरतपुर राजघराने से तालुक रखने वाले मंत्री विश्वेन्द्र सिंह के पुत्र अनिरुद्ध सिंह ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी थी। बधाई को स्वीकार करने के साथ ही आचार्य प्रमोद ने कहा कि मुराद पूरी होने का समय आ गया है अनिरुद्ध, खुश रहो। इस ट्वीट को लेकर सियासी गलियारे में कई तरह की चर्चा शुरू हो गई।
आचार्य प्रमोद के इस ट्वीट ने चर्चाओं को और बल दे दिया, क्योंकि इससे पहले जब सचिन पायलट ने आचार्य प्रमोद को बधाई दी तो उन्होंने जवाब में कहा कि राजतिलक की तैयारी है, पर जंग अभी भी जारी है, बहुत बहुत साधुवाद। आचार्य प्रमोद के किये गए इन दोनों ही ट्वीट को लेकर राजनीतिक विश्लेषक अलग-अलग मायने निकाल रहे है।
बता दें, आचार्य प्रमोद सचिन पायलट समर्थक माने जाते हैं। इससे पहले जयपुर दौरे पर आए आचार्य प्रमोद ने राजस्थान में नेतृत्व परिवर्तन पर कहा कि फैसला लिखा जा चुका है। सुनना बाकी है। आचार्य प्रमोद समय-समय पर ट्वीट कर राजस्थान की सियासत को गर्माते रहे हैं। आचार्य प्रमोद का तर्क है कि सचिन पायलट की बदौलत ही राजस्थान में कांग्रेस ने वापसी की थी। लेकिन पायलट को मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया। हालांकि, अब राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए एक साल का समय बचा है। ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस नेतृत्व सीएम बदलने को जोखिम नहीं लेना चाहता है। लेकिन आचार्य प्रमोद के ट्वीट से अटकलों को हवा जरूर मिली है।