27.2 C
Jodhpur

जयपुर में साइबर ठगी गिरोह, 12 लाख, 36 एटीएम कार्ड जब्त

spot_img

Published:

राजस्थान के जयपुर में साइबर ठगी के एक बड़े नेटवर्क का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच की टीम ने साइबर ठगी करने वाले गिरोह से जुड़े तीन बदमाशों को पकड़ा है। एडीजी क्राइम दिनेश एमएन के निर्देशन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पकड़े गए बदमाशों से करीब 12 लाख रुपए की नकदी और 36 एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं। क्राइम ब्रांच की टीम ने देर रात इस कार्रवाई को अंजाम दिया और पकड़े गए बदमाशों को जवाहर सर्किल थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया. इनसे पूछताछ की जा रही है।

DIG सीआईडी सीबी राहुल प्रकाश ने बताया कि मेवात में सक्रिय साइबर ठगी करने वाले गैंग से जुड़े बदमाशों के जयपुर में रहने की जानकारी मिली थी। इस पर जवाहर सर्किल थाना इलाके में मालवीय नगर में एक फ्लैट पर छापा मारकर तीन बदमाशों को पकड़ा गया है। इनके कब्जे से करीब 12 लाख रुपए और 36 एटीएम बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही एक थार गाड़ी, एक बाइक और कुछ मोबाइल भी जब्त किए गए हैं. पकड़े गए तीनों बदमाश भरतपुर के नगर कस्बे के रहने वाले हैं।प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि मेवात इलाके से साइबर ठगी का गिरोह चलाने वाले बदमाश ठगी की राशि को फर्जी बैंक खातों में ट्रांसफर करते हैं। इसके बाद एटीएम से नकदी निकलवा लेते हैं। जयपुर में पकड़े गए तीन बदमाश खातों से एटीएम के मार्फत नकदी निकलवाने का काम करते थे। इनसे पूछताछ में साइबर ठगी करने वाले गिरोह के बारे में बड़ी जानकारी मिलने और कई बड़ी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। पूछताछ में पता चला है कि ये बदमाश एटीएम से आधी रात को रुपए निकलवाते थे। एक दिन में कैश विड्रो की लिमिट तय होने के कारण एक बार रात 12 बजे से कुछ मिनिट पहले और एक बार 12 बजे के बाद एटीएम से नकदी निकलवाते थे. फिर तड़के भरतपुर जाकर अपने गिरोह के लोगों के साथ इसका बंटवारा करते थे।

राजधानी जयपुर के साथ ही प्रदेशभर में साइबर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। तमाम जागरूकता उपायों के बाद भी साइबर ठग लोगों को निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं। पुलिस की जांच में सामने आया है कि प्रदेश के मेवात इलाके से बड़े पैमाने पर साइबर ठगी करने वाले गिरोह सक्रिय हैं। ऐसे में अब इन बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद उम्मीद जगी है कि बड़े पैमाने पर साइबर ठगी करने वाले गिरोहों का पर्दाफाश होगा।

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img