राजस्थान में चुनाव से पहले राजधानी जयपुर में आज SC-ST महापंचायत शुरू हो गई है। महापंचायत में मंत्री और विधायक जुटे हैं। समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि दलित-आदिवासियों को केवल वोट बैंक समझना बंद करें। सम्मेलन को लेकर बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीना ने ट्टीट किया-आमजन और शुभचिंतकों का काफी समय से मेरे ऊपर पुलिस बर्बरता में आई चोटों को लेकर चिंता और प्रश्न का माहौल था। अभी में दिल्ली में हूं और स्वास्थ्य लाभ ले रहा हूं, हालांकि दर्द और पीड़ा अभी भी है परंतु पहले की तुलना में अब फायदा है।आप सब की दुआ और चिंता के लिए बहुत-बहुत आभार। साथ ही साथ जयपुर में हो रही SC-ST महापंचायत पर मेरी बहुत बहुत शुभकामनाएँ, स्वास्थ्य पाबंदियों के कारण अपने भाव यहीं से व्यक्त कर रहा हूँ!
महापंचायत में पूर्व केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री नमोनारायण मीना, मंत्री भरोसी लाल जाटव, विधायक वेद प्रकाश सोलंकी और लाखन मीना समेत बड़ी संख्या में एससी-एसटी समुदाय के लोग मौजूद है। महापंचायत में Sc-st समुदाय पर 2 अप्रैल 2018 को सरकार द्वारा लगाए गए मुकदमे वापस लेने, जनसंख्या के अनुसार आरक्षण को बढ़ाने और बैकलॉग भरे जाने की मांग की गई है।
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अल्पसंख्यक महासंघ जयपुर के अध्यक्ष राकेश मीना ने कहा कि सरकार को आरक्षण को बढ़ाने और बैकलॉग भरने के दिशा में कदम उठान चाहिए। उन्होंने बताया कि बैकलॉग नहीं भरने की वजह के सामाजिक न्याय की अवधारणा पूरी नहीं है। बैकलाॅग भरने के लंबे समय से मांग की जा रही है। हमें उम्मीद है कि सरकार सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाएगी।