-दीपक जाखड़ ने न्यू कैंपस में ई-रिक्शा शुरू कर छात्रों को साधने की कोशिश
-बंता फिर से मैदान में आने को तैयार
जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय #jnvu में छात्रसंघ चुनावों की चहल-पहल नजर आने लगी है। हालांकि अभी छात्रसंघ #student election चुनाव की घोषणा नहीं हुई है लेकिन स्टूडेंट्स ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। कैंपस के आसपास व शहर में पोस्टर #posters लगने लगे हैं तो सोशल मीडिया पर भी चुनाव की हलचल नजर आ रही है।
एनएसयूआई से जुड़े दीपक जाखड़ ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए कैंपस में स्टूडेंट्स के अपनी क्लास तक आने व जाने के लिए ई-रिक्शा की सौगात दी है। जाखड़ ने बताया कि जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर में छात्र-छात्राओं के लिए उनके द्वारा नया परिसर में विभिन्न विभागों तक नि:शुल्क ई-रिक्शा सेवा शुरू की गयी है। इधर, पिछले चुनाव में मैदान से हटे मोतीसिंह जोधा इस बार फिर मैदान में आने के लिए तैयार है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें वे छात्रसंघ अध्यक्ष पद के दावेदार के रूप में खुद को पेश कर रहे हैं।

[bsa_pro_ad_space id=2]