35.8 C
Jodhpur

जेनेलिया डिसूजा के तीखे बोल से लगा रितेश देशमुख को बड़ा झटका…देखिए वीडियो

spot_img

Published:

 बॉलीवुड की मोस्ट रोमांटिक जोड़ी का जब भी जिक्र होता है तो रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया डिसूजा (Genelia D’Souza) इंटरनेट पर कपल को सेट करते नजर आते हैं. रोजाना एक दूसरे के साथ मजेदार वीडियो शेयर करते हुए यह जोड़ी दर्शकों को तो एंटरटेन करती ही है साथ ही साथ अपने प्यार भरे लम्हों में अपने चाहने वालों को भी शुमार करती है.

रितेश देशमुख और जेनेलिया की शादी को यूं तो काफी वक्त बीत चुका है लेकिन इन्हें देखने के बाद कोई नहीं कहेगा कि की शादी में थोड़ा सा भी प्यार कम हुआ है. बल्कि बदलते दौर के साथ यह दोनों एक दूसरे के प्यार में और भी ज्यादा गिरफ्तार होते नजर आए हैं

जेनेलिया-रितेश की फनी वीडियो

मजेदार वीडियो बनाते हुए जेनेलिया और रितेश देशमुख एक दूसरे की खूब टांग खींचते हैं. इस बार भी ऐसा ही हुआ है जेनेलिया डिसूजा ने हाल ही में पति रितेश के साथ एक मजेदार वीडियो शेयर किया है जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि ‘मेरे पति की बीवी बेहद खूबसूरत और शानदार है.’

साल 2012 में रितेश देशमुख में जेनेलिया से शादी रचाई थी. यह दो बेटों के माता-पिता हैं. जेनेलिया फिर एक बार बड़े पर्दे पर वापसी कर चुकी हैं. उन्होंने शादी के बाद फैमिली को वक़्त देने के लिए बीच में बॉलीवुड से दूरी बना ली थी लेकिन अब वह फुल फॉर्म के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज करने के लिए तैयार हैं.

हम इस खबर में आपके लिए रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की कुछ मजेदार वीडियो लेकर आए हैं जिसको देखकर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

दोनों बहुत ही मजेदार वीडियोज़ तो बनाते ही हैं साथ ही साथ आम जनता को खुद से जोड़े रखते हैं. बॉलीवुड की यह जोड़ी बाकी कपल्स की तरह दिखावा करने की सोच नहीं रखती.

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img