32.7 C
Jodhpur

जोधपुर में टैंकर और पिकअप की भिड़ंत में 5 की मौत, दो घायल

spot_img

Published:

राजस्थान के जोधपुर जिले के फलौदी क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर बाद सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि हादसे में घायल दो लोगों को फलौदी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें एक घायल बच्ची की हालत गंभीर होने पर उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया है. पूरा परिवार शादी की खरीदारी कर घर वापस लौट रहा था तभी हादसा हो गया। हादसे में 25 वर्षीय चालक पर्वत पुत्र जीयाराम, 20 वर्षीय विकास पुत्र सुभाष, 12 वर्षीय प्रवीण पुत्र ओमप्रकाश, 10 वर्षीय रविना पुत्री ओमप्रकाश और 38 वर्षीय उर्मिला पत्नी हरिराम की मौत हो गई. हादसे में अर्पिता पुत्री हरिराम और ईशानी पुत्री श्याम लाल को जख्मी हालत में फलौदी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इनमें से ईशानी की हालत गंभीर होने पर उसे जोधपुर रेफर किया गया है।

जिले के जांबा गांव के रहने वाले एक ही परिवार के 7 सदस्य शादी की खरीदारी के लिए फलौदी गए हुए थे। दोपहर में वह खरीदारी के बाद पिकअप से वापस गांव लौट रहे थे। इस दौरान फलौदी से बीकानेर जाने वाले मार्ग पर पिकअप ने ओवरटेक किया लेकिन सामने से आ रहे केमिकल टैंकर से उसकी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी केमिकल टैंकर पिकअप के ऊपर चढ़ गया। हादसे में चालक सहित पांच जनों की मौक पर ही मौत हो गई। फलोदी एएसएपी अकलेश शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पहुंच गई। राहगिरों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को मोर्चरी भेजवाया. इस दौरान घटनास्थल पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति भी बन गई थी।

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img