जोधपुर। मर्द, मर्द ही होता है। उसे महिला सीट पर बैठना भी शर्मनाक नहीं लगता। लेकिन महिलाओं को यह बात नागवार गुजरी। नतीजा, रेलवे सुरक्षा बल ने महिलाओं की सीट पर बैठे मर्दों को देर रात मेड़तारोड में खदेड़ कर दूसरे कोच में भेजा।
हुआ यूं कि ट्रेन संख्या 20488 मालानी एक्सप्रेस सोमवार को दिल्ली से रवाना होकर बाड़मेर जा रही थी। ट्रेन की एक बोगी में महिलाओं के लिए आरक्षित जगह भी थी। कोच के बाहर साफ शब्दों में लिखा था-केवल महिलाओं के लिए। लेकिन पुरुष यात्रियों ने महिलाओं की सीट पर कब्जा जमा लिया। महिला यात्री जो अकेले सफर कर रही थी, उन्हें अपने लिए आरक्षित इस बोगी में पुरुष दिखे तो उन्होंने रेलवे से शिकायत करने में देर नहीं की। महिलाओं की पीड़ा रेलवे सुरक्षा बल तक पहुंची। देर रात करीब साढ़े बारह बजे ट्रेन जब मेड़तारोड पहुंची तो आरपीएफ के जवान इन मर्दों को उनकी जगह दिखाने के लिए पहुंच गए। आरपीएफ के मुताबिक गाड़ी के मेड़ता रोड स्टेशन आगमन पर उन्होंने महिला कोच को अटेंड कर सभी पुरुष यात्रियों को उतार कर दूसरे कोच में बठाया और उक्त कोच को खाली करवाया। बाद में गाड़ी खैरियत के साथ अपने अगले गन्तव्य स्टेशन के लिए रवाना हुई।

[bsa_pro_ad_space id=2]