32.7 C
Jodhpur

डाॅक्टर ने गहलोत को गांधी बताकर कहा- फिर कोई गोडसे आएगा

spot_img

Published:

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक डाॅक्टर ने गांधी बताते हुए कहा कि कोई गोडसे भी आएगा। जोधपुर के डाॅक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, बवाल मचने पर डाॅक्टर ने माफी मांग ली है। दरअसल, जोधपुर के रेडियोलॉजिस्ट डॉ. सुरेंद्र मित्तल की एक कविता वायरल हो रही है। बता दें प्राइवेट अस्पतालों के डाॅक्टर और संचालक राइट टू हेल्थ बिल का विरोध कर रहे हैं।

राइट टू हेल्थ बिल को लेकर निजी अस्पतालों के डॉक्टर आंदोलनरत हैं. चिकित्सक से लेकर आम जन भी सोशल मीडिया पर जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। इस बीच जोधपुर के रेडियोलॉजिस्ट डॉ. सुरेंद्र मित्तल की एक कविता वायरल हो रही है, जिसमें डॉक्टर ने मुख्यमंत्री को लेकर कई गंभीर टिप्पणी की है। इस वीडियो में डॉ. मित्तल सरकार पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद गुरुवार को डॉक्टर ने एक और वीडियो जारी कर अपने माफी मांगी है। वीडियो में डॉक्टर ने राहुल गांधी, पायलट व वैभव गहलोत को लेकर कई टिप्पणियां की। उन्होंने सीएम गहलोत को अंतिम गांधी बताते हुए कहा कि कोई गोडसे भी आएगा। एक मिनट के वीडियो में डॉक्टर मित्तल कह रहे हैं कि ब्यूरोक्रेसी ने समझदार सीएम को मझधार में लटका दिया है। वो आगे कहते हैं कि सीएम मान जाएं डॉक्टर की बात, क्योंकि डॉक्टर को ही जान बचाना है। वो ही अपना है बाकी सब स्वार्थ का जमाना है।

बवाल मचा तो सोशल मीडिया पर डॉ. मित्तल ने एक और वीडियो जारी कर अपने पूर्व के वीडियो के लिए माफी मांग ली। उन्होंने कहा कि ‘मेरे वीडियो से किसी राजनीतिक पार्टी या व्यक्ति को ठेस पहुंची है तो मैं इसके लिए माफी मांगता हूं। मेरा उद्देश्य पीड़ा पहुंचाना नहीं था। 12 दिन से आंदोलन चल रहा है। मुख्यमंत्री हमसे मिलने को तैयार नहीं हैं। इससे जनता भी परेशान हो रही है। ऐसे में भावुक होकर मैंने वीडियो बनाया। इसके लिए मैं माफी मांगता हूं’। 

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img