राजस्थान के बाड़मेर जिले में कथित रूप से रेप के बाद जला दी गई युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई। शुक्रवार को पुलिस ने यह जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि जोधपुर की एक अस्पताल में युवती का इलाज चल रहा था। इस घटना को अंजाम देने के बाद फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आरोपी की पहचान शकूर खान के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
इस मामले में पीड़ित परिवार ने पुलिस पर भी आरोप लगाए हैं। पीड़ित परिवार का कहना है कि घटना के बाद गुरुवार की रात लगभग डेढ़ बजे एफआईआर दर्ज कराने के लिए पहुंचे थे लेकिन पुलिस एफआईआर दर्ज करने से बचती रही। पीड़ित परिवार ने बताया की जब मामला गंभीर हो गया तब जाकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि उन्हें रात के लगभग साढ़े तीन बजे घटना की सूचना मिली थी और उन्होंने शुक्रवार सुबह एफआईआर दर्ज कर लिया था।
इस मामले में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302, 376, 326 और 450 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के सांसद और केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने भी बयान दिया है। कैलाश चौधरी ने कहा कि बालोतरा में एक दलित विवाहिता के साथ दुष्कर्म कर उसे तेजाब से जलाने की घटना पूरे प्रदेश सहित राजस्थान पर काला धब्बा है और यह घटना राज्य की लचर कानून व्यवस्था का सबूत है।