राजस्थान में कांग्रेस की टेंशन बढ़ती हुई नजर आ रही है। पूर्व डिप्टी सीएम और युवा वोटरों के बीच खासा धमक रहने वाले कांग्रेसी नेता सचिन पायलट ने अनशन का ऐलान कर दिया है। पायलट का यह अनशन अपनी ही सरकार के खिलाफ है। पायलट 11 अप्रैल को सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ जयपुर के शहीद स्मारक पर अनशन करेंगे। ऐसे में भाजपा ने इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कुछ सलाह दिया है।
मालूम हो कि राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की थी। पूनावाला ने भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसते हुए ट्वीट में आगे लिखा, ‘भारत पहले से ही जुड़ा हुआ है लेकिन कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े में है और टूटी-फूटी है। कांग्रेस को कांग्रेस से जोड़ो, बाकी सब छोड़ो।’