35.4 C
Jodhpur

बाड़मेर: टांके में गिरी पत्नी को बचाने कूदा पति, दोनों की मौत

spot_img

Published:

बाड़मेर. बाड़मेर जिले के गिड़ा थाना क्षेत्र के जाजमा गांव में कल रात एक टांके में डूबने से पति-पत्नी की मौत हो गई। पांव फिसलने के कारण टांके में गिरी पत्नी को बचाने के लिए पति भी अंदर कूद गया, लेकिन दोनों बाहर नहीं निकल पाए। बाहर निकाले जाने तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
ग्रामीणों के अनुसार जाजमा गांव में कल रात 26 वर्षीय अवनी टांके से पानी निकाल रही थी। इस दौरान पांव फिसलने से वह अंदर जा गिरी। अवनी के अंदर गिरने की आवाज सुन उसका पति तीस वर्षीय मोहनराम तेजी से भागा और पत्नी को बचाने के लिए टांके में कूद पड़ा। मोहन ने पत्नी को बचाने का प्रयास किया, लेकिन टांके में कीचड़ होने के कारण दोनों अंदर ही फंस गए और पानी की सतह पर नहीं आ पाए। पति-पत्नी को घर में नहीं देख अन्य परिजनों ने उनकी तलाश की तो दोनों को टांके में पाया। ग्रामीणों की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। बाद में मौके पर पहुंची गिड़ा पुलिस ने दोनों शव को अस्पताल भिजवाया।
उल्लेखनीय है कि सरहदी बाड़मेर जिले में टांके में कूद कर जान देने की घटनाओं में गत कुछ वर्ष में बहुत अधिक मामले सामने आ रहे है। मरने वालों में अधिकांश महिलाएं या प्रेमी युगल होते है।

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img