28.1 C
Jodhpur

बाड़मेर में बेकाबू गाड़ी पलटी, तीन भाइयों की मौत; होनी थी शादी

spot_img

Published:

राजस्थान के बाड़मेर में देर रात स्कॉर्पियों गाड़ी पलटने से तीन चचेरे-ममेरे भाइयों की मौत हो गई। तीनों गांव लौट रहे थे। बीच रास्ते में अचानक गाड़ी टायर फटने​​​​ से बेकाबू हो गई। गाड़ी तीन बार पलटी खाई। दो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। तीसरे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इनमें से एक की शादी 1 महीने बाद ही होनी थी। घटना बाड़मेर के मिठड़ा अणदाणियों की ढाणी (सदर थाना) गांव के पास की है। पुलिस ने तीनों के शवों को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। जानकारी मिलने पर बाड़मेर एसडीएम समुद्र सिंह भाटी भी हॉस्पिटल पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, मिठड़ा गांव के रहने वाले खंगार सिंह (24) पुत्र कानसिंह, श्याम सिंह (23) पुत्र वैरीसाल सिंह, प्रेम सिंह (23) पुत्र उम्मेद सिंह स्कार्पियों से तीनों बाड़मेर शहर से काम निपटाकर गांव की ओर लौट रहे थे। इस दौरान रात करीब 9 बजे मिठड़ा गांव के पास ही हादसा हो गया। आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस बुलाकर घायल को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल भेजा गया। जानकारी मिलने पर सदर पुलिस पहुंची। एसडीएम समुद्र सिंह भाटी का कहना है कि गाड़ी कैसे पलटी है, इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img