अगर आप एलआईसी की योजनाओं में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो आप एलआईसी की आधार शिला योजना में रोजाना छोटी-छोटी बचत का निवेश कर आसानी से अच्छा रिटर्न पा सकते हैं। इसके लिए आपको रोजाना सिर्फ 58 रुपये का निवेश करना होगा। जो आपको मैच्योरिटी पर एक बड़ी रकम के रूप में मिलेगी। एलआईसी (एलआईसी इंडिया) की इस पॉलिसी के तहत 8 साल से लेकर 55 साल तक की महिलाएं इसमें निवेश कर सकती हैं।
बता दें कि एलआईसी एक तरह से भरोसे का नाम है। देश के करोड़ों लोग आज भी एलआईसी और पोस्ट ऑफिस में पैसा लगाना पसंद करते हैं। और एलआईसी भी अपने ग्राहकों को कभी निराश नहीं करती है। एलआईसी के आधार शिला प्लान (एलआईसी आधार शिला) के तहत ग्राहक पैसे भी बचा सकेंगे और अच्छा रिटर्न भी देंगे। साथ ही मैच्योरिटी पर ग्राहक को उनका पैसा तुरंत वापस कर दिया जाएगा। इस योजना के तहत पॉलिसीधारक की मृत्यु के बाद भी पूरा पैसा नॉमिनी को दिया जाता है।
आधार पॉलिसी की खासियत
- एलआईसी आधार शिला योजना विशेष रूप से महिलाओं के लिए बनाई गई है।
- न्यूनतम पॉलिसी अवधि 10 वर्ष और अधिकतम 20 वर्ष है।
- इस योजना की परिपक्वता की अधिकतम आयु 70 वर्ष है।
- यदि पॉलिसी लेने के 5 साल बाद पॉलिसीधारक (एलआईसी इंडिया) की मृत्यु हो जाती है, तो इस स्थिति में परिवार को मैच्योरिटी पर लॉयल्टी एडिसन की सुविधा मिलेगी।
- पॉलिसी अवधि के अंत में एकमुश्त राशि भी प्राप्त होगी।
- योजना के तहत न्यूनतम 75000 रुपए और अधिकतम 3 लाख रुपए निवेश कर सकेंगे।
- इस योजना का प्रीमियम भुगतान मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक आधार पर करने का विकल्प है।
ऐसे मिलेगी मोटी रकम
मान लीजिए, आपने 30 साल की उम्र में इस योजना में लगातार 20 साल तक हर दिन 58 रुपये जमा किए, तो आपके पहले साल में कुल 21918 रुपये जमा होंगे। जिस पर आपको 4.5 फीसदी की दर से टैक्स भी देना होता है. फिर दूसरे साल में आपको 21446 रुपए चुकाने होंगे। इस तरह आप यह प्रीमियम मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर जमा करेंगे। हर साल का प्रीमियम देने पर आप 20 साल तक 429392 रुपए जमा करेंगे। इसके बाद मैच्योरिटी के वक्त आपको कुल 794000 रुपये मिलेंगे।