27.2 C
Jodhpur

मेवाड़ में भगवा ध्वज फहराने पर दो महीने की रोक, BJP गहलोत पर हमलावर

spot_img

Published:

राजस्थान के उदयपुर जिले आगामी 2 महीनों तक सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी धर्म से संबंधित झंडे व झंडी प्रशासन की अनुमति के बिना लगाने पर पाबंदी लगाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। बीजेपी गहलोत सरकार पर हमलावर हो गई है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट किया- अब उदयपुर में धार्मिक ध्वज लगाने हेतु प्रशासन की अनुमति लेनी होगी। इसके आगे मंत्री शेखावत ने लिखा कि इस बात को लेकर क्रोनोलॉजी समझिए की बागेश्वर धाम धर्म सभा के बाद यह आदेश जारी किया गया। 

बता दें, उदयपुर जिला कलेक्टर ने पिछले दिनों एक आदेश जारी किया था। जिसमें आगामी 2 महीनों तक सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी धर्म से संबंधित झंडे व झंडी प्रशासन की अनुमति के बिना लगाने पर पाबंदी लगा दी थी। अब इस आदेश को लेकर भाजपा चौतरफा भाजपा द्वारा विरोध देखने को मिल रहा है. इस मामले पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट करते हुए राज्य की गहलोत सरकार पर हमला किया है।

गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अब उदयपुर में धार्मिक ध्वज लगाने हेतु प्रशासन की अनुमति लेनी होगीय़ इसके आगे मंत्री शेखावत ने लिखा कि इस बात को लेकर क्रोनोलॉजी समझिए की बागेश्वर धाम धर्म सभा के बाद यह आदेश जारी किया गया। पिछले दिनों उदयपुर जिला प्रशासन ने एक आदेश जारी किया गया था। प्रशासन द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि अगले 2 महीने तक सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी धर्म से संबंधित झंडे झंडी या प्रशासन की अनुमति के बिना नहीं लगाए जा सकेंगे। जिला मजिस्ट्रेट ताराचंद मीणा के आदेशानुसार सार्वजनिक सम्पति या अन्य व्यक्ति की सम्पति पर बिना सक्षम स्वीकृति या सहमति के धार्मिक प्रतीक चिह्न युक्त झण्डियां लगाने पर प्रतिबन्ध के लिए निषेधाज्ञा लगा दिया गया है।

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img