31.2 C
Jodhpur

राजस्थान में चुनाव से पहले गहलोत- पायलट कैंप में बढ़ी रार, जानें वजह

spot_img

Published:

राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले अशोक गहलोत और सचिन पायलट कैंप एक बार फिर एक दूसरे पर हमलावर हो गए हैं। गहलोत समर्थक मंत्री रामलाल जाट पर पायलट कैंप ने जवाबी हमला बोला है। बता दें कि, मंत्री रामलाल ने नाम लिए बिना सचिन पायलट को दोगला बता दिया था। इसके जवाब में पायलट कैंप के मंत्री हेमाराम चौधरी और पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी ने पलटवार करते हुए इशारों ही इशारों में सीएम गहलोत को निशाने पर ले लिया। 

मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा है कि चुनावी साल में मंत्री रामलाल जाट का बयान सुनने के बाद मैं हैरान हूं। इसके पीछे इनकी क्या मंशा है और क्या मकसद है? यह कह रहे हैं कि कांग्रेस में रहना है तो रहो। कांग्रेस में रहना या नहीं रहना यह मंत्री रामलाल जी आप तय करोगे क्या? कांग्रेस इनकी है क्या हमारा कांग्रेस से कोई लेना-देना नहीं है क्या? हमारे बाप-दादा जब से समझने लगे हैं और प्रजातंत्र कायम हुआ तब से कांग्रेस के अलावा कुछ सोचा नहीं।

पीसीसी प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने भी गहलोत समर्थक मंत्री रामलाल को उनके बयान के लिए आडे़ हाथ लिया और कहा कि कुछ लोग ऐसा चाह रहे हैं कि हम लोग इस तरह से इनके साथ व्यवहार करें तो यह कांग्रेस छोड़कर चले जाएं और फिर हम ही कांग्रेस के मालिक बने रहें। मैं बता दूं कि कांग्रेस छोड़कर न तो पायलट जाने वाले हैं ना ही हेमाराम चौधरी। हमारे तो खून में कांग्रेस है। रामलाल जाट पहले भी मंत्री थे और इनको हटाया गया था क्यों हटाया गया उसके बारे में तो पहले बता दें, कोई तो कारण होगा। अब हमें नसीहत दे रहे हैं। हमें नसीहत देना बंद करें और खुद ठीक ढंग से चलें। 

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img