राजस्थान में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में 2 लोगों की मौत, 100 नए केस किए गए चिन्हित, बारां और कोटा में एक-एक मरीज की मौत हो गई। इस दौरान 37 मरीज कोरोना संक्रमण से फ्री हुए है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों का ग्राफ 294 तक पहुंच गया है। 4 अप्रैल के बाद से ही कोरोना के एक्टिव केसों में बढ़ोतरी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 6 अप्रैल को अजमेर-2, अलवर-7, भीलवाड़ा-1, चित्तौड़गढ़- 7, गंगानगर-2, जयपुर-21, जैसलेमर-2, झालावाड़-4, जोधपुर-10, पाली-6, कोटा-2, राजसंमद-13, उदयपुर-7 और सिरोही में तीन नए केस मिले हैं। जबकि बारां और कोटा जिले में एक-एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है।
विशेषज्ञ इस कोविड के बढ़ने के पीछे ओमिक्रॉन के नए सब वैरिएंट XBB 1.16 को कारण मान रहे हैं। राजस्थान में इस वैरिएंट के पिछले दो सप्ताह में 70 फीसदी से ज्यादा केस डिटेक्ट हुए हैं। इस कारण राजस्थान में संक्रमण दर एक से बढ़कर तीन फीसदी के ऊपर चली गई है।कोविड के बढ़ते केसों को देखते हुए खांसी-जुकाम और बुखार के सस्पेक्ट मरीजों के लिए डॉक्टर्स ने कोविड जांच को अनिवार्य कर दिया है। विशेषज्ञों के अनुसार नया वैरिएंट XBB 1.16 की आर वैल्यू ज्यादा है। यानी इस वैरिएंट से संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वाले दूसरे व्यक्ति भी जल्दी संक्रमित हो रहे हैं। इससे पहले जो ओमिक्रॉन के दूसरे वैरिएंट थे वो इतनी तेजी से स्प्रेड नहीं हो रहे थे।उनमें बीमारी के लक्षण भी सामान्य से भी हल्के थे। अगर कोई मरीज संक्रमित हो भी रहा था तो उसे हल्के जुकाम-खांस जैसे लक्षण दिख रहे थे। इस वैरिएंट की चपेट में आने वाले मरीजों में तेज जुकाम-बुखार, खांसी के अलावा शरीर में थकान और कमजोरी भी महसूस हो रही है।
बता दें, राजस्थान के मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री दोनों ही कोरोना संक्रमित हो गए हैं। सीएम अशोक गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर अपने कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी दी। इसके अलावा पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी कोरोना से संक्रमित हो गए है। सीएम अशोक गहलोत मुख्यमंत्री निवास से ही कामकाज निपटा रहे हैं। सीएम गहलोत ने लोगों से कोरोना गाइड लाइंस की पालना करने का अनुरोध किया है।