राजस्थान के कोटा जिले के सुल्तानपुर कोटड़ा दीप सिंह गांव में गुरुवार देर शाम को रामनवमी के जुलूस के दौरान बडा हादसा हो गया। जहां पर बिजली के तार से चक्र निकालते समय करंट फैल गया। इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। तो वही तीन युवक झुलस गए। जिनको कोटा एमबीएस अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया। हादसे के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। वही कोहराम के बीच रामनवमी के जुलूस को बीच में ही रोक दिया गया।
मृतकों के शव को रखवाया सुल्तानपुर मोर्चरी में
पुलिस से मिली जानकारी में सामने आया कि करंट की चपेट में आने से ललित, अभिषेक और महेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हिमांशु, राधेश्याम और अमित को नाजुक हालत में कोटा रैफर कर दिया गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे वही तीनों शवों को सुल्तानपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। इसके साथ ही पुलिस गांव के लोगों से और घटना के बारे में जानकारी ले रही है।