27.2 C
Jodhpur

रेवाडी में दिल्ली जयपुर हाइवे पर राजस्थान रोडवेज की बस नहर में गिरी

spot_img

Published:

शुक्रवार सुबह हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल दिल्ली जयपुर हाइवे से जा रही राजस्थान रोडवेज की बस  नहर में गिर गई। 40 यात्री घायल हो गए।बस के गिरने से अफरा तफरी मच गई। हादसे के समय 40 से ज्यादा लोग बस में सवार थे। हालांकि गनीमत ये रही कि किसी की जान नहीं गई। सवारियों को हल्की चोटें है। घायलों को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर मे भर्ती कराया गया है। 

हादसे की खबर मिलते ही मॉडल टाउन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और राहत बचाने कार्य में जुट गई। दिल्ली की ओर जाने वाली राजस्थान रोडवेज की बस सुबह जयपुर से चली थी। इसी दौरान दिल्ली जयपुर हाइवे पर जब बस रेवाड़ी के गांव आसलवास के पास पहुंची तो बाबा भारती होटल के निकट से गुजर रही JLN नहर में जा गिरी। बताया जा रहा है कि बस का संतुलन बिगड़ने से ये हादसा हुआ है। दुर्घटना के समय बस में 40 यात्री सवार थे। हलांकि गनीमत ये रही कि किसी की जान नहीं गई और उन्हें हल्की-फुल्की चोटें ही आई हैं। आसपास से गुजर रहे लोग तुरंत मदद के लिए बस के पास पहुंचे और घायलों को रेवाड़ी और बावल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. हादास इसलिए बड़ा नहीं हुआ क्योंकि बस नहर के अंदर पूरी नहीं गिरी थी।

हादसे की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और घायलों के बयान दर्ज कर रही है। आपको बता दें कि इस नहर में एक साल पहले भी धुंध के कारण एक कार गिर गई थी, जिसमें कार चालक की मौत हो गई थी. दरअसल ये नहर पूरी तरह से खुली है. हादसों के बाद भी प्रशासन की तरफ से आज तक ना तो कोई रेलिंग लगाई गई और ना ही लाइट. एक बार फिर बस के गिरने से ये सवाल उठ रहा है कि आखिर प्रशासन किस हादसे का इंतजार कर रहा है।

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img