- पाली, फालना, आबूरोड, पालनपुर, मेहसाणा रूकेगी
- आठ कोच की ट्रेन चलेगी, 2 ट्रेलर कार, 4 मोटर कार व 2 ड्राइविंग टेलर कार होंगी
- जोधपुर की वंदे भारत में केवल चेयरकार की सुविधा, 556 यात्रियों जितनी होगी सीटें
- दो लोको पायलट, तीन टैक्निशियन व पैंट्री से जुड़े कर्मचारी भी होंगे
- कोच नंबर 235533 से 235540 तक हुए आवंटित
प्रवीण धींगरा
जोधपुर। जोधपुर #jodhpur से अहमदाबाद #ahmedabad (साबरमती) के लिए पहली वंदे भारत #vande bharat ट्रेन #train चलाने की तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। चैन्नई से जोधपुर के लिए वंदे भारत के आठ कोच का रैक रवाना कर दिया गया है, जो मंगलवार तक जोधपुर पहुंच जाएगा। इस बीच, रेलवे ने इसके ट्रॉयल रन की तैयारी भी कर ली है, जो 5 जुलाई को होगा।
जानकारी के मुताबिक वंदे भारत ट्राॅयल रन पर जोधपुर से दोपहर 3.10 बजे रवाना होकर पाली, फालना, आबूरोड, पालनुपर व मेहसाणा स्टेशनों पर ठहराव करते हुए रात 9.10 बजे साबरमती पहुंचेगी। वहां से इसे रात 10.05 बजे वापस रवाना किया जाएगा, जो 6 जुलाई की सुबह 4.15 बजे जोधपुर पहुंचेगी। इसे इलेक्ट्रिक इंजन से ही चलाया जाएगा। मारवाड़ जंक्शन से यह रन-थ्रू निकलेगी। आबूरोड में 5 मिनट का ठहराव होगा तो बाकि अन्य स्टेशनों पर 2-2 मिनट रूकेगी।