कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के अनशन से जुड़े प्रकरण को लेकर बृहस्पतिवार को पार्टी नेतृत्व के साथ बैठक की। रंधावा ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से भी इस विषय पर चर्चा की। उन्होंने बुधवार को भी खड़गे के साथ बैठक की थी। वह बृहस्पतिवार को दो बार खड़गे से मिले। सूत्रों का कहना है कि पायलट से जुड़े प्रकरण पर आगे भी मंत्रणा जारी रह सकती है। पायलट ने राजस्थान में वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्ववर्ती सरकार में हुए कथित भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार को जयपुर में एक दिन का अनशन किया था।
रंधावा ने कहा था कि मैं प्रभारी हूं। मेरी और मुख्यमंत्री की उतनी बैठकें नहीं हुई जितना पायलट के साथ होती हैं, क्योंकि उनके परिवार के साथ 1986 से मेरा रिश्ता है… मुझे बता देते कि मेरे मुद्दे ये हैं। रंधावा ने यह भी कहा, ”उन्हें यह भी कहना चाहिए था कि गजेन्द्र सिंह शेखावत की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई?” उन्होंने कहा, ”मैंने पहले कहा था कि यह (अनशन) पार्टी विरोधी गतिविधि है…पिछले दिनों के घटनाक्रमों का मैं विश्लेषण करूंगा। पूरी रिपोर्ट दूंगा।”