राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि जजमेंट के आने 24 घंटे में राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई। आवास खाली करा दिया। ये पॉलिटिकल प्रतिशोध की भावना जताता है। कारण यह है राहुल गांधी जी लगातार अडानी के खिलाफ बोल रहे थे। राहुल गांधी को संसद मे बोलने नही दिया जा रहा। इसकी वजह से ही कांग्रेस सड़क पर आंदोलन कर रही है। पायलट ने राजधानी जयपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि सारे विपक्षी दल एक साथ आए है।
सचिन पायलट ने जयपुर ब्लास्ट मामले में चारों आरोपियों के बरी होने पर भी इशारों में गहलोत सरकार पर निशाना साधा। पायलट ने कहा कि आतंकी घटना करने वालों की रिहाई दुखद है। किसी ने तो ब्लास्ट किए ही होंगे। जांच में लापरवाही होना बेहद अफसोसजनक सरकार नए सिरे से जांच होनी चाहिए। जयपुर ब्लास्ट के आरोपियों के बरी होने के मामले में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री के गृह विभाग पर सवाल उठाए हैं। पायलट ने कहा- सबको पता है ब्लास्ट हुए थे और आरोपियों को पकड़ा गया था। लोअर कोर्ट से मौत की सजा पाए आरोपी अगर जांच में कमी की वजह से छूट जाएं तो यह गंभीर मामला है। हमें पीड़ितों को जवाब देना है, उन्हें न्याय दिलाना है। अगर हम कोर्ट से न्याय नहीं दिलवा पा रहे हैं तो कोई कमी है। लोअर कोर्ट से मौत की सजा पाए आरोपियों का बरी होना बहुत गंभीर मामला है और जिम्मेदारों पर कार्रवाई होनी चाहिए। पायलट जयपुर में अपने आवास पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
सचिन पायलट ने जयपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने अपने सुझाव सेंट्रल लीडरशिप को बता दिया है। सुझाव पर कब अमल करेंगे ये आलाकमान को निर्णय लेना है। हम सब सरकार रिपीट के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान को पहले जो सुझाव दिए थे। कुछ सुझाव माने भी गए है। चुनाव में पार्टी एकजुट है। हम सब मिलकर चुनाल लड़ेंगे और जीतेंगे।