बैंकों में कारोबार बढ़ाने के लिए प्रतिस्पर्धा बहुत बढ़ गई है। कुछ सरकारी बैंकों (PSU Banks) ने अपने कर्मचारियों को कामकाज को लेकर खास आदेश जारी किया है. इसमें उन्हें टारगेट पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करने को कहा गया है।
इसे बैंक कर्मचारियों पर काम के बढ़ते दबाव का संकेत माना जा रहा है। कर्मचारियों को छुट्टियों और सप्ताहांत के दौरान काम करने के लिए भी कहा गया है। यह सर्कुलर ऐसे समय में आया है जब बैंकों में काम के लिए सप्ताह में पांच दिन की चर्चा शुरू हुई थी.
अवकाश के दिन भी काम करने के निर्देश
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के दिल्ली स्थित डिवीजनल हेड ऑफिस ने एक सर्कुलर जारी किया है। इसे सभी शाखा प्रमुखों को भेज दिया गया है। कहा जा रहा था कि बैंक 5 मार्च (रविवार) को एक अभियान शुरू करने जा रहा है। इसका मकसद एमएसएमई के लिए लीड जेनरेट करना है। इसमें सभी शाखा प्रमुखों और कर्मचारियों को संभावित ग्राहकों से मिलने और एमएसएमई और रिटेल सेक्टर लेंडिंग के लिए लीड कलेक्ट करने को कहा गया था। यह भी कहा गया कि हमारे बैंक के लिए एसएसएमई और रिटेल लोन बहुत महत्वपूर्ण हैं। ये ब्याज और शुल्क के माध्यम से आय का एक स्थायी स्रोत अर्जित करने में मदद करते हैं। यह बैंक को प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र को ऋण देने के लक्ष्य को पूरा करने और वित्तीय समावेशन को बढ़ाने में भी मदद करता है।
टारगेट अचीव करने का प्रेशर बढ़ा
“इस अभियान का समर्थन करने के लिए, आपसे अनुरोध है कि 05.03.2023 को अपनी टीम के साथ सभी संभावित ग्राहकों से मिलें। आप अच्छी संख्या में एमएसएमई/रिटेल लीड्स ला सकते हैं,” पीएनबी के सर्कुलर में कहा गया है। ऐसा ही एक सर्कुलर ओडिशा में यूको बैंक की भोगराई शाखा द्वारा जारी किया गया था। इसमें सभी कर्मचारियों को मार्च में हर दिन (होली को छोड़कर) काम करने को कहा गया था.
सीनियर ब्रांच मैनेजर की ओर से जारी इस सर्कुलर में कहा गया है, ‘ऐसे मुश्किल समय में जब ग्रोथ दिख रही हो और हमारे लिए अपने लक्ष्यों को हासिल करना संभव हो, ऐसे मुश्किल समय में ब्रांच और बैंक को आगे ले जाना हमारी प्रमुख जिम्मेदारी है. हम आखिरी महीने में हैं। हम अपने लक्ष्य से काफी पीछे हैं। खासतौर पर कासा और एडवांस में हम हर सेगमेंट में पिछड़ रहे हैं।’
वरिष्ठ अधिकारियों को रात तक काम करने के निर्देश
इसी तरह के निर्देश इंडियन बैंक की ओर से भी कर्मचारियों के लिए जारी किए गए हैं। मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बैंक ने कर्मचारियों से कहा है कि हमें दिए गए लक्ष्यों को हासिल करने के लिए हममें से प्रत्येक को विशेष प्रयास करने की जरूरत है. बैंक ने अपने कर्मचारियों को देर शाम तक काम करने को कहा है. एक सूत्र ने बताया कि जोनल अधिकारी शाखा के वरिष्ठ अधिकारियों को देर रात तक काम करने को कह रहे हैं.