27.2 C
Jodhpur

स्वास्थ्य अधिकार विधेयक पर गहलोत के साथ कांग्रेस, क्या हैं इसके मायने?

spot_img

Published:

राजस्थान सरकार की ‘चिरंजीवी’ योजना और स्वास्थ्य के अधिकार विधेयक पर पूरी कांग्रेस ने सीएम अशोक गहलोत की पीठ ठोंकी है। कांग्रेस ने राजस्थान सरकार की ‘चिरंजीवी’ योजना और स्वास्थ्य के अधिकार विधेयक की सराहना करते हुए कहा है कि पूरी दुनिया में ‘राजस्थान हेल्थ मॉडल’ का अध्ययन हो रहा है। कांग्रेस का कहना है कि केंद्र सरकार को भी स्वास्थ्य का अधिकार कानून लागू कर देना चाहिए। मालूम हो कि साल के अंत में सूबे में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में पूरी पार्टी का खुले दिल से राज्य सरकार की इन योजनाओं की सराहना करना मुख्यमंत्री गहलोत के लिए किसी बुस्टर डोज से कम नहीं माना जा रहा है। 

प्रियंका ने स्वास्थ्य अधिकार कानून को सराहा
वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी कांग्रेस शासित राजस्थान और छत्तीसगढ़ सरकारों की पीठ ठोंकी। उन्होंने ट्वीट कर कहा- विश्व स्वास्थ्य दिवस पर यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान की सरकारों ने लोगों के स्वास्थ्य को पहली प्राथमिकता दी है। राजस्थान का ‘स्वास्थ्य का अधिकार’ कानून सूबे के 8 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त इलाज का अधिकार प्रदान करेगा। 

प्रतिद्वंदियों पर भारी पड़े भूपेश बघेल और अशोक गहलोत 
प्रियंका गांधी वाड्रा ने छत्तीसगढ़ सरकार के कार्यों की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा- छत्तीसगढ़ सरकार विभिन्न योजनाओं के जरिए हर नागरिक को घर बैठे सस्ती स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना का लाभ 65 लाख परिवारों को मिल रहा है। संकेत साफ हैं कि आगामी विधानसभा चुनावों में छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भूपेश बघेल और अशोक गहलोत ही कांग्रेस के बड़े चेहरों में शुमार होंगे। मौजूदा सियासी परिदृश्य को देखें तो साफ है कि मुकाबले में दोनों नेताओं के प्रतिद्वंद्वी काफी पीछे छूट चुके हैं।   

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img