राजस्थान के अलवर में गुरुवार दोपहर को हार्डकोर अपराधी विक्रम उर्फ लादेन पर बहरोड़ के सरकारी अस्पताल में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। इस दौरान वहां मौजूद एक महिला के पंजे तो दूसरे महिला के पैर में गोली लगी। लादेन को पुलिस टीम मेडिकल के बाद वापस लेकर जा रही थी। इसी दौरान पहले से वहां मौजूद राइवल गैंग के तीन शूटरों ने लादेन पर फायरिंग कर दी। अस्पताल गोलियों की आवाज से दहल गया। लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। इसी बीच मौके का फायदा उठाकर बदमाश अस्पताल से बाहर की तरफ भागे। इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने एक बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य दो बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब हुए। पुलिस टीम बदमाशों को पकड़ने में लगी है।