करीब पांच दिन बाद नया मार्च महीना शुरू होने जा रहा है. हर नए महीने के साथ पैसों से जुड़े नियम बदलते रहते हैं।
इन बदलावों का असर आपके घर के बजट पर पड़ेगा। कभी इन नियमों से आपको फायदा होता है तो कभी आपकी जेब से ज्यादा पैसे निकल जाते हैं। रसोई गैस, सीएनजी और पीएनजी के दाम हर महीने की पहली तारीख को तय होते हैं। अगले महीने 12 दिन बैंक भी बंद रहने वाले हैं। आइए जानते हैं इन नए नियमों के बारे में विस्तार से।
एलपीजी, सीएनजी और पीएनजी के दाम तय होंगे
हर महीने की पहली तारीख को LPG, LPG, CNG और PNG सिलेंडर के दाम तय होंगे. पिछली बार 1 फरवरी को कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की थी, लेकिन इस बार उम्मीद की जा रही है कि त्योहारों की वजह से गैस सिलेंडर के दाम बढ़ सकते हैं.
काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा की आरती महंगी होगी
वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा की आरती महंगी हो गई है. मंगला आरती के लिए श्रद्धालुओं को पहले की तुलना में 150 रुपये अधिक देने होंगे। पहले यहां आरती के लिए 350 रुपए देने पड़ते थे, लेकिन अब 500 रुपए लगेंगे। इसके अलावा सप्तऋषि आरती, श्रृंगार भोग आरती और मध्याह्न भोग आरती के टिकट के लिए 120 रुपये और देने होंगे। पहले इसकी कीमत 180 रुपये थी लेकिन अब 300 रुपये देने होंगे। यह नई किरण 1 मार्च 2023 से लागू होगी।
मार्च में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे
मार्च में होली और नवरात्र भी हैं जिसके चलते बैंक 12 दिन बंद रहेंगे. इसमें साप्ताहिक बैंक अवकाश भी शामिल है। अपने बैंक से जुड़े काम बिना किसी देरी के तुरंत करें। भारत में बैंक महीने के पहले और तीसरे शनिवार को खुले रहते हैं। जबकि दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में अवकाश रहता है। मार्च 2023 में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कैलेंडर के मुताबिक निजी और सरकारी बैंक 12 दिन बंद रहेंगे.