– अमृत महोत्सव तथा 164वें आयकर दिवस के रूप में अलग-अलग कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
नारद जोधपुर। भारत सरकार के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव और 164वें आयकर दिवस के अवसर पर स्थानीय आयकर भवन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जोधपुर मुख्य आयकर आयुक्त रवी सारंगल के निर्देशन में गत एक सप्ताह से चल रहे आयोजन के तहत 19-20 जुलाई को भारतीय स्टेट बैंक की विशेष शाखा की ओर से बैंकिंग जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसी तरह, 21 जुलाई को कामदार नेत्र चिकित्सालय की ओर ये आयकर कर्मियों के लिए नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की आंखों की जांच की गई।
इसी दिन आकाशवाणी जोधपुर पर प्रसारित एक कार्यक्रम में मुख्य आयकर आयुक्त सारंगल ने आयकर विभाग में हो रहे बदलावों, आयकर विवरणी फाइल करने सहित अन्य उपयोगी जानकारी आम जनता व करदाताओं तक पहुंचाई। आयोजन के इसी क्रम में 24 जुलाई को आयकर भवन में रक्तदान शिविर के दौरान 60 यूनिट रक्त दान किया गया। आयकर अधिकारी (मुख्यालय) शाबीर मोहम्मद ने बताया कि आयोजन के समापन समारोह में आयकर विभाग परिवार के बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई।