जोधपुर। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना वर्ष 2023 के लिए बीकानेर से द्वारकापुरी सोमनाथ को जाने वाली यात्री स्पेशल गाड़ी से गुरुवार को भगत कोठी रेलवे स्टेशन से जोधपुर संभाग के 282 यात्री द्वारकापुरी एवं सोमनाथ के लिए रवाना हुए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती संगीता बेनीवाल उपस्थित रही। श्रीमती बेनीवाल ने यात्रियों से मिलकर सुखद यात्रा के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की और ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर देवस्थान विभाग के निरीक्षक श्री दीपक कुमार दवे, प्रबंधक श्री कमल त्रिवेदी एवं विभागीय कार्मिक उपस्थित रहे।