जोधपुर। जोधपुर जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई अपर जिला कलक्टर (प्रथम) श्री मदन लाल नेहरा की अध्यक्षता में हुई। जन सुनवाई में विभिन्न विभागों से संबंधित 72 प्रकरण प्राप्त हुए।
जनसुनवाई में नगर निगम दक्षिण एवं उत्तर के 10-10,राजस्व विभाग के 7, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के 4, जोधपुर विकास प्राधिकरण एवं कृषि विभाग के 4-4,पंचायतीराज विभाग के 5,पुलिस विभाग के 6,शिक्षा और सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के 3-3, नगर निगम उत्तर के 2 और समाजिक न्याय एवं अधिकारिता एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के 2-2, खनन, महिला एवं बाल विकास, परिवहन, देवस्थान, रसद, चिकित्सा, लीड बैंक, आपदा प्रबंधन, श्रम, जल संसाधन और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से संबंधित 1-1 प्रकरण दर्ज किए गए। प्राप्त प्रकरणों पर चर्चा की गयी और त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
नगर निगम दक्षिण एवं उत्तर को संबंधित प्रकरणों को नियमानुसार निस्तारण, पेयजल संबंधी प्रकरणों के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग त्वरित समाधान के लिए निर्देशित किया गया।
अपर जिला कलक्टर ने राजस्व, शिक्षा, कृषि, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी,पंचायतीराज और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता आदि विभाग के अधिकारियों को सम्बन्धित प्रकरणों का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए और कहा कि संबंधित परिवादियों को यथाशीघ्र राहत प्रदान करें।
जनसुनवाई में जिला उप वन संरक्षक श्री अजीत उच्चेई, उपखंड अधिकारी (उत्तर) श्री नीरज मिश्रा, उपखंड अधिकारी (दक्षिण) श्रीमती अपूर्वा परवाल, उपायुक्त जोधपुर विकास प्राधिकरण श्री प्रकाश चंद अग्रवाल,उप निदेशक (महिला एवं बाल विकास) श्रीमती प्रियंका बिश्नोई, सहायक पुलिस उपायुक्त (पूर्व) श्री नाजिम अली सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।