अगर आप भी इनकम टैक्स भरते हैं तो इस बजट में आपको बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। खास बात यह है कि इस बजट (Budget 2023) में आपको एक नहीं बल्कि तीन खुशखबरी मिलने वाली है।
बेसिक टैक्स लिमिट बढ़ाने के अलावा वित्त मंत्री कई बड़े ऐलान कर सकती हैं. बजट आने में फिलहाल 21 दिन ही बचे हैं। आइए आपको बताते हैं कि इस बार किन मोर्चों पर राहत मिलने की संभावना है-
9 साल बाद बढ़ सकती है टैक्स लिमिट
बता दें, पिछले 9 साल से टैक्स लिमिट में कोई बदलाव नहीं हुआ है, ऐसे में इस बार सरकार इस लिमिट में बड़ी राहत दे सकती है। साथ ही नौकरीपेशा जातकों को भी 80सी के तहत बड़ा फायदा मिल सकता है।
बढ़ सकती है 80C की लिमिट
इसके अलावा सरकार इनकम टैक्स में 80सी के तहत मिलने वाली छूट का दायरा भी बढ़ा सकती है। फिलहाल आय पर सेक्शन 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर छूट का लाभ मिलता है. इसमें पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि जैसी सरकारी योजनाओं के अलावा जीवन बीमा समेत कई योजनाएं शामिल हैं। 80सी की सीमा बढ़ने से नौकरीपेशा को बड़ी राहत मिलेगी।
बढ़ सकती है इनकम टैक्स की बेसिक लिमिट जानकारों का मानना है कि सरकार इस बार बेसिक लिमिट को 2.50 लाख रुपये से बढ़ाकर 3.50 लाख रुपये कर सकती है. आपको बता दें कि इस सीमा में आखिरी बार बढ़ोतरी साल 2014 में की गई थी। पहले इसकी सीमा 2 लाख रुपये थी, उस समय इसे 50,000 रुपये बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये कर दिया गया था। इस सीमा में पिछले 9 साल से कोई बदलाव नहीं हुआ है, जिससे माना जा रहा है कि इस बार वित्त मंत्री इस सीमा को बढ़ाकर बड़ी राहत दे सकती हैं.
3 साल तक की एफडी पर टैक्स छूट मिल सकती है, इसके साथ ही वित्त मंत्री 3 साल तक टैक्स जमा को भी टैक्स फ्री कर सकती हैं। आम जनता से लेकर मध्यम वर्ग तक सभी को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं. आपको बता दें कि अब 5 साल तक की एफडी पर टैक्स छूट का लाभ मिलता है, जिसे घटाकर 3 साल किया जा सकता है। ऐसा करने से आपको निवेश के बेहतरीन विकल्प मिल सकते हैं।