29.7 C
Jodhpur

UP से निकला तो दूर हुआ अतीक अहमद का डर! नेता-अभिनेता वाला पोज

spot_img

Published:

उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर अतीक अहमद को सजा सुनाए जाने के बाद एक बार फिर गुजरात भेज दिया गया है। 17 साल पुराने अपहरण के केस में उम्रकैद की सजा पाने के बाद उसे दोबारा अहमदाबाद जेल भेज दिया गया है। अपनी हत्या की आशंका जाहिर कर चुके अतीक के चेहरे पर बुधवार को थोड़ी मुस्कान दिखी। तेवर भी कुछ बदले नजर आए। राजस्थान में अतीक ने मीडिया के सामने हाथ हिलाकर शायद यह जताने की कोशिश की कि अब उसका डर खत्म हो गया है।

प्रयागराज में एमपी-एमएल कोर्ट ने मंगलवार को पूर्व सांसद अतीक अहमद को सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई और उसे साबरमती केंद्रीय कारागार (सेंट्रल जेल) के लिए शाम को रवाना कर दिया गया। अतीक अहमद को लेकर तीन वाहनों का काफिला गुजरात के साबरमती जेल के लिए निकला। अहमद को अदालत में सुनवाई के लिए साबरमती जेल से सड़क के रास्ते ही लाया गया था। अहमदाबाद से प्रयागराज के लिए निकलते वक्त अतीक ने डर जताया था कि उसकी हत्या की जा सकती है।

थाने के बाहर लगा लोगों का जमावड़ा
जैसे ही अतीक के कोटा आने की जानकारी फैली। मीडिय के साथ अन्य लोगों की भीड़ थाने के बाहर लग गई। हालांकी यूपी पुलिस का सहयोग कर रही लोकल पुलिस ने थाने के बाहर से जमावड़ा हटाया।

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img