31.5 C
Jodhpur

कौन होगा राजस्थान में BJP का सीएम फेस? वसुंधरा के नाम पर शाह का बयान

spot_img

Published:

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां अपने-अपने नेताओं के बीच आपसी तकरार से चिंतित हैं। कांग्रेस में एक ओर जहां सचिन पायलट और गहलोत के बीच खींचतान देखने को मिलती रहती है, वहीं भाजपा में भी सीएम फेस को लेकर चिंता दिख रही है। दरअसल भाजपा में भी कई चेहरे हैं जिन्हें साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव में नेतृत्व मिल सकता है। इनमें राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का भी नाम शामिल है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में देश के गृह मंत्री और भाजपा के शीर्ष नेता अमित शाह से भी सीएम फेस को लेकर वसुंधरा के नाम पर सवाल किया गया। इसका जवाब देते हुए शाह ने कहा कि अभी राजस्थान में सीएम फेस के लिए किसी चेहरे पर निर्णय नहीं लिया है। इस सवाल को टालते हुए अमित शाह अशोक गहलोत की बातें करने लगे।

अशोक गहलोत पर कही ये बात
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए अमित शाह ने कहा कि अशोक गहलोत ने जिस तरह से सरकार चलाई है, उससे साफ दिखता है कि लोग राजस्थान में सरकार बदलना चाहते हैं। गहलोत के बारे में बात करते हुए शाह ने पिछले महीनों कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर अशोक गहलोत के नाम की भी चर्चा की। शाह ने कहा कि कांग्रेस गहलोत को पार्टी का अध्यक्ष बनाकर वहां रास्ता साफ करना चाहती थी लेकिन गहलोत वहां से नहीं निकले। शाह ने कहा कि ये उनका आंतरिक मामला है।

[bsa_pro_ad_space id=2]
spot_img
spot_img

सम्बंधित समाचार

Ad

spot_img

ताजा समाचार

spot_img