राजस्थान में अप्रैल महीने की शुरुआत आंधी और बारिश से हुई। सूबे में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण ठंड का एहसास बना हुआ है। बेमौसम हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसानों पर तगड़ी मार पड़ी है। मौसम विभाग की मानें तो सूबे में 3 अप्रैल से एकबार फिर मौसम बदलने वाला है। जयपुर मौसम केन्द्र की ओर से जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि एक ताजा पश्चिमी विक्षोक्ष फिर सक्रिय हो रहा है। इसका राजस्थान पर तीन अप्रैल से सीधा प्रभाव नजर आएगा। इससे राजस्थान के उत्तरी हिस्से में खास तौर पर गरज चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की आशंका है।
मौसम विभाग की ओर से जारी ऑल इंडिया वेदर बुलेटिन में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर पर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। इसके साथ एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन राजस्थान के पूर्वी भाग और एक पश्चिमी भाग पर बना हुआ है। यही नहीं यूपी के एक हिस्से पर भी एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। यही नहीं एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन पूर्वोत्तर राज्यों पर भी बना हुआ है। ये मौसमी परिस्थितियां पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव को व्यापक बना रही हैं। इससे राजस्थान समेत देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज खराब रहेगा।