राजस्थान में चुनाव से पहले सचिन पायलट की नाराजगी खुलकर सामने आ रही है। पायलट ने कांग्रेस संभाग स्तर के सम्मेलनों से दूरी बना ली। पार्टी प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सचिन पायलट के कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रमों में शामिल नहीं होने पर जवाब दिया। कहा- हमने सभी नेताओं को चिट्ठी भेजकर यह कहा था कि यह कार्यक्रम राहुल गांधी के लिए हो रहे हैं। जो नेता नहीं शामिल हो सके। उनके जवाब भी हमारे पास आए हैं, ऐसे में सचिन पायलट अगर इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके तो कोई बड़ी बात नहीं है।
राजधानी जयपुर आए राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी इस बात पर चिंता जताते हुए कहा कि मैं वह प्रभारी हूं, जिसने मंत्रियों, विधायकों और नेताओं से सबसे ज्यादा मुलाकात की है। अगर उन्हें कोई शिकायत हो तो वह मुझे सीधा कह सकते हैं, लेकिन इसके बावजूद अगर कोई बयानबाजी जारी रख रहा है, तो हमारे पास उन पर कार्रवाई के अलावा कोई रास्ता नहीं है.
रंधावा ने कहा कि 6 अप्रैल से राजस्थान कांग्रेस की ओर से अब जिला स्तरीय सम्मेलन होने जा रहे हैं। इसमें प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी शामिल होंगे। प्रभारी ने कहा कि जिला स्तरीय जो कार्यक्रम होने जा रहे हैं, उनके जरिए राहुल गांधी का मैसेज तो आम जनता तक पहुंचाएंगे. साथ ही राजस्थान सरकार की योजनाओं को भी कार्यकर्ता के जरिए जनता तक पहुंचाएंगे। सरकार की चाहे किसानों को मुफ्त बिजली देनी हो, आम आदमी को 100 यूनिट बिजली फ्री देनी हो, या अन्य योजनाएं, जो सीधी जनता से जुड़ी हैं, उनकी बात कार्यकर्ताओं के जरिए जनता तक कैसे पहुंचे, यह बात भी की जाएगी।