राजस्थान में महिला आईएएस अधिकारी अनुप्रेरणा कुंतल को एपीओ कर दिया गया है। बाल अधिकारिता विभाग की आयुक्त और सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग की सचिव अनुप्रेरणा सिंह कुंतल को शिकायों के बाद एपीओ किया है। उल्लेखनीय है कि वसुंधरा राजे सरकार में फरवरी 2016 से लेकर मई 2018 तक कुंतल सूचना एवं जनसंपर्क विभाग(डीआईपीआर) में डायरेक्टर रह चुकी हैं। वे 1991 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। एपीओ के बाद आईएएस अनुप्रेरणा कुंतल ने सचिवालय में मुख्य सचिव उषा शर्मा से मुलाकात की है। माना जा रहा है कि मुख्य सचिव उषा शर्मा के सामने कुंतल ने अपना पक्ष रखा है।