उत्तर प्रदेश की विधानसभा में प्रमुख विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी राजस्थान विधानसभा चुनाव में भी किस्मत आजमाने जा रही है। समाजवादी पार्टी ने ऐलान किया है कि वो राजस्थान की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इस मामले में जानकारी साझा करते हुए प्रदेश प्रभारी ने रविदास मेहरोत्रा ने कई बड़े वादे किए हैं। समाजवादी पार्टी ने वादा किया है कि राजस्थान में सरकार बनने के बाद किसानों के सारे कर्ज माफ कर दिए जाएंगे। साथ ही समाजवादी पार्टी ने यह भी वादा किया कि अगर उनकी सरकार बनने पर फ्री बिजली भी दी जाएगी।
किसानों का कर्जा माफ
समाजवादी पार्टी ने चुनाव लड़ने के ऐलान के साथ ही वादा किया है कि राज्य में उनकी सरकार बनने के बाद राज्य के सभी किसानों का कर्जा माफ कर दिया जाएगा। साथ ही सपा ने राजस्थान के भूमिहीन किसानों को पांच बीघा जमीन देने का भी वादा किया है।
300 यूनिट फ्री बिजली
सपा ने राजस्थान में सरकार आने पर दिल्ली की केजरीवाल सरकार की तरह ही फ्री बिजली देने का भी वादा किया है। समाजवादी पार्टी ने वादा किया है राज्य में सरकार बनने पर तीन सौ यूनिट तक मुफ्त बिजली मुहैय्या कराई जाएगी।