अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन करने वाले सचिन पायलट पर क्या कांग्रेस पार्टी कोई ऐक्शन लेगी? अनशन से पहले इसे ‘पार्टी विरोधी’ करार दे चुके राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने आगे की बात साफ की है। उन्होंने कहा है कि पायलट के भाषण और पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। इस बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर कल बैठक भी बुलाई गई है।
इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट बुधवार सुबह दिल्ली पहुंचे। एक दिन पहले उन्होंने राजस्थान में वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्ववर्ती सरकार में हुए कथित भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई की मांग को लेकर जयपुर में एकदिवसीय अनशन किया था। ऐसी अटकलें हैं कि दिल्ली में पायलट अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। हालांकि, पायलट के करीबी सूत्रों ने कहा कि ऐसी कोई बैठक तय नहीं हुई है।