राजस्थान में दो दिन तक मौसम की आंख-मिचौली देखने को मिलेगी। मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), हरियाणा और राजस्थान के आस-पास के इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी देखी जा सकती है। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज आंधी चलेगी। दिल्ली में नरेला, बवाना, जाफरपुर, डेरामंडी और एनसीआर में ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, भिवानी, चरखी दादरी, दूसरी ओर हरियाणा के झज्जर जबकि राजस्थान सादुलपुर जैसे इलाकों में तेज आंधी और गरज चमक के साथ हल्की बारिश देखी जा सकती है।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिमी यूपी और हरियाणा में भी 13 अप्रैल के दौरान 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। राजस्थान में बीते दो दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही थी। जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है। हालांकि एकबार फिर बारिश होने से इसके इस हफ्ते ज्यादा बढ़ने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है जिससे मौसम में ऐसा उलटफेर देखा जा रहा है।