जिस खालिस्तानी समर्थक की तलाश पंजाब में पुलिस चप्पे-चप्पे कर रही है, उसके राजस्थान में छिपे होने की आशंका है। राजस्थान के पुलिस प्रमुख ने कहा है कि खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल की तलाश हनुमानगढ़ जिले के आसपास चल रही है। डीजीपी उमेश मिश्रा ने कहा कि बुधवार को उसकी मौजूदगी को लेकर जानकारी मिलने के बाद सर्च अभियान की शुरुआत की गई। गौरतलब है कि हनुमानगढ़ जिले की सीमा पंजाब से लगती हैं।
अमृतपाल के राजस्थान में छिपे होने की आशंका के बाद उसे ढूंढ निकालने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा के मुताबिक, इनपुट मिलने के बाद अमृतपाल को लेकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अमृत पाल के सर्च ऑपरेशन में राजस्थान पुलिस के साथ-साथ कई अन्य एजेंसियां भी जुटी हुई हैं। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि अमृतपाल राजस्थान के किसी बॉर्डर एरिया में छिपा हो सकता है।