राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने गहलोत से मिलीभगत के आरोप पर सचिन पायलट पर निशाना साधा है। पूर्व सीएम राजे ने सूरतगढ़ में एक कार्यक्रम में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। वसुंधरा राजे ने कहा- कई लोग षड्यन्त्रपूर्वक एक ही झूठ बोलते आ रहे हैं कि वो तो मिले हुए हैं, उनमें तो मिलीभगत हैं। जिनसे सिद्धांत नहीं मिलते,विचारधारा नहीं मिलती, रोज-रोज जो कर्णभेदी व अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हैं, उनसे मिलीभगत कैसे सम्भव है? क्या कभी दूध और नींबू रस आपस में मिल सकते हैं? हमें ‘अहंकार के त्याग’ नियम का अनुसरण करना चाहिए। कुछ नये-नये राजनीतिज्ञों में ये जरूर होता है। उन्हें हल्दी की गांठ क्या मिल जाती है, वे खुद को पंसारी समझ लेते हैं। न छोटों से सद व्यवहार और न बड़ों का सम्मान। पर हमारी भाजपा में ऐसा नहीं है।
कांग्रेस सरकार महंगाई राहत कैंपों का दिखावा कर रही है। जबकि लगाना ही है तो इन्हें भ्रष्टाचार राहत कैम्प लगाने चाहिए, महंगाई अपने आप कम हो जाएगी।राजस्थान की जनता को समझना चाहिए कि जो सम्पूर्ण समाज का भला कर सके, ऐसे लोगों का ही साथ दो। ताकि आपके आशीर्वाद से हम एक बार पुनः आपकी सेवा कर सके, राजस्थान को उन्नत प्रदेश बना सके। वसुंधरा राजे ने ट्वीट किया- सूरतगढ़ में विश्नोई समाज द्वारा आयोजित जम्भेश्वर मंदिर कलश स्थापना समारोह में हिस्सा लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर महाराज की पूजा-अर्चना की तथा ईश्वर से सभी की खुशहाली और समृद्धि की कामना की।
विश्नोई समाज के 29 नियमों में झूठ नहीं बोलना, निंदा नहीं करने, अहंकार का त्याग, चोरी नहीं करने जैसे कई ऐसे नियम हैं, जिनकी हम सभी को पालना करनी चाहिए। लेकिन आज राजस्थान में कई ऐसी चीजे हो रही हैं जो सर्वसमाज के विरुद्ध हैं। कई लोगों को तो निन्दा और झूठे आरोप लगाए बिना नींद ही नहीं आती, लेकिन झूठे आरोप उसी पर लगते हैं, जो विपक्ष की नींद उड़ा कर रखें।