राजस्थान में एकबार फिर मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग की मानें तो जल्द एक पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्रों को प्रभावित कर सकता है। इसका असर मैदानी इलाकों पर भी नजर आएगा। राजस्थान पर भी 26 से 27 अप्रैल के दौरान एक नया पश्चिमी विक्षोभ अपना असर दिखा सकता है। इसकी वजह से 26 अप्रैल से सूबे कई इलाकों में तेज हवाओं और गरज चमक के साथ हल्की बारिश देखी जा सकती है। सूबे में बारिश का यह दौर 28 अप्रैल तक जारी रह सकता है। फिलहाल सूबे में एक हफ्ते तक लू चलने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है।
मौमस विज्ञानी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 27 से 28 अप्रैल के दौरान आंधी-बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी जाएगी। मौसम विभाग की मानें तो जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, भरतपुर, जयपुर, उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में गरज चमक के साथ धूल भरी आंधी चलेगी। इन इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। IMD ने हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है। सूबे के अधिकांश हिस्सों में बारिश होने से 28 अप्रैल से राज्य के ज्यादातर भागों में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी।