राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महंगाई राहत कैंप बंद करने के प्रयास करने पर बीजेपी विधायक मदन दिलावर पर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि अपने 50 साल के राजनीतिक अनुभव में मैंने पहली बार देखा है कि कोई पार्टी जनता को महंगाई से राहत मिलने पर विरोध कर रही है। भाजपा के एक विधायक ने तो महंगाई राहत कैंप को बंद कराने का प्रयास किया। भाजपा क्यों चाहती है कि जनता महंगाई से त्रस्त रहे? प्रदेश में गहलोत सरकार की ओर से लगाए गए महंगाई राहत कैंप में बीजेपी विधायक मदन दिलावर के विरोध जताने पर सीएम गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिये दिलावर पर सीधा हमला बोला है। गहलोत ने कहा कि बीजेपी आम जनता को महंगाई से राहत नहीं दे पाई, लेकिन कांग्रेस सरकार की ओर से दी जा रही राहत का विरोध कर रही है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।
सीएम गहलोत ने कहा कि बीजेपी विधायक मदन दिलावर का महंगाई राहत कैंप में जाकर इस तरह से हंगामा करना और राहत कार्य को बंद कराने की कोशिश करने का प्रयास, भाजपा क्यों चाहती है कि जनता महंगाई से त्रस्त रहे। दरअसल भाजपा के रामगंज मंडी से विधायक मदन दिलावर ने सोमवार को अपने क्षेत्र में लगे महंगाई राहत कैंप को बंद कराने का प्रयास किया. मदन दिलावर ने शिविर में काम कर रहे कंप्यूटर ऑपरेटर कर्मचारियों को डांटते हुए लैपटॉप से वायर निकाल दिए।
बीजेपी विधायक दिलावर ने शिविर में जनता से कहा कि इस तरह के कैंप से कोई राहत नहीं मिलने वाली है। दिलावर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को प्रदेश कांग्रेस के ऑफिशल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करने के साथ ही लिखा गया कि भाजपा विधायक मदन दिलावर का मानसिक दिवालियापन देखिए राहत नहीं देंगे, वंचित करेंगे। भाजपा नेता सिर्फ महंगाई राहत कैंप नहीं रोक रहे बल्कि आमजन के अधिकार छीन रहे हैं।