जोधपुर.जोधपुर जिले के सेतरावा क्षेत्र में गुरुवार शाम एक ट्रेलर व टैंकर की आमने सामने की भिड़ंत में दो लोग जिंदा जल गए। टैंकर में पेट्रोल भरा था। टक्कर लगते ही टैंकर से पेट्रोल का रिसाव हुआ और आग लग गई। देखते ही देखते दोनों वाहन आग के गोले मे बदल गए। दोनों वाहनों के ड्राइवरों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला।
पुलिस के अनुसार गुरुवार शाम सेतरावा के बावकान चौराहे के समीप पेट्रोल टैंकर सामने से आ रहे एक ट्रेलर से जा टकराया। जोरदार भिड़ंत के साथ ही आग लग गई। पेट्रोल से भरे टैंकर के कारण आग बहुत तेजी से फैली। काफी दूरी तक धुएं के गुबार उठते नजर आ रहे थे। सूचना मिलते ही देचू पुलिस मौके पर पहुंची। पहले आशंका जताई जा रही थी कि आग में चार लोग फंसे हुए है। लेकिन बाद में आग नियंत्रित होने के बाद पता चला कि दोनों वाहन में एक-एक ड्राइवर ही था। दोनों की जलने से मौत हो गई। अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।