जोधपुर। हमारी आईआईटी को 15 साल पूरे हो गए है। जुलाई 2007 में केंद्र सरकार ने राजस्थान में आईआईटी की घोषणा की थी। तब जुलाई 2008 में 109 यूजी स्टूडेंट्स के साथ कानपुर आईआईटी में इसकी शुरूआत हुई। बाद में आईआईटी के लिए हमारे जोधपुर शहर को चुना गया और यहां एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के कैंपस में इसे जगह दी गई। जुलाई 2017 में यह खुद के कैंपस में शिफ्ट की गई।